उन्नाव, मई 5 -- गिरजाबाग के बाशिंदे जलनिकासी की खराब व्यवस्था से जूझ रहे हैं। इसके लिए बने नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पालिका की ओर से नाले की सफाई भी नहीं कराई जाती है, जिससे समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा पोल न होने के कारण बल्लियों के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि नियमित गाड़ी न आने के कारण मजबूरन लोगों को इधर-उधर कूड़ा फेंकना पड़ता है। वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने से लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। शहर के गिरजाबाग में कासिफ अली सराय, अनवार नगर, गिरजाबाग, पाली खेड़ा और आंशिक रूप से कासिम नगर शामिल है। 15 हजार से अधिक आबादी यहां निवास कर रही है। वार्ड के अंदर आने वाले पांच मोहल्लों में ऐसा कोई भी...