उन्नाव, मई 15 -- वीआईपी वार्ड में नई बस्ती के लोग जलभराव से जूझ रहे हैं। यहां जलनिकासी की समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। लोग सफाई कर्मियों का इंतजार हर दिन करते हैं, लेकिन वो आते नहीं हैं। सालों से खराब पड़े हैंडपंपों की आज तक मरम्मत नहीं कराई गई है। पानी की आपूर्ति नई बस्ती को छोड़कर अन्य जगह सामान्य रूप से मिल रही है। अमृत योजना के तहत भी अब तक पानी नसीब नहीं हुआ है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के बाशिंदों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि यहां रिटायर्ड अधिकारियों और माननीयों के आवास हैं। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। रामपुरी केवटा तालाब वार्ड में न्यायालय भवन, कचहरी, दूरसंचार, सैनिक कल्याण बोर्ड आदि कार्यालय होने के कारण यहां सबसे अधिक चहल-पहल होती है। यह वीआइपी वार्ड में भी गिना जाता है। नई बस्ती में आज ...