उन्नाव, अगस्त 1 -- प्रयागनारायण खेड़ा नई बस्ती के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मोहल्ले की टूटी और गड्ढायुक्त सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। सिल्ट से भरी टूटी नालियों का पानी सड़क पर भर रहा रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि यहां के बाशिंदे लंबे से समय से सुविधाओं के इंतजार में हैं। सफाई कर्मियों की लापरवाही से पूरा मोहल्ला परेशान है। लोगों ने कहा कि सुविधाओं के नाम पर टैक्स लेने वाली पालिका हमारे मोहल्ले में भी विकास करवाने में गंभीरता दिखाए। तारों का मकड़जाल हटवाने के साथ-साथ प्लॉटों से कूड़ा भी साफ करवाया जाए। प्रयागनारायण खेड़ा नई बस्ती मोहल्ला दरोगा बाग वार्ड का हिस्सा है। हरदोई मार्ग से इस मोहल्ले में जाने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं। दोनों ही मार्ग जर्जर और गड्ढों में तब्...