उन्नाव, जून 11 -- पीतांबर नगर से सटी नई बस्ती के लोग पिछले डेढ़ दशक से अव्यवस्थाओं के बीच रहने को मजबूर हैं। यहां सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। प्रतिवर्ष टैक्स देने के बावजूद यहां के बाशिंदों की समस्याओं की कोई सुध नहीं लेता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में बताया कि लटकते बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। टूटी सड़कें राहगीरों को 'जख्म दे रही हैं। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर सफाई कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। जलभराव के कारण मच्छर पनपने से संक्रामक बीमारियों का डर है। लोगों ने कहा कि सुविधाओं के नाम पर टैक्स वसूलने वाली पालिका डेढ़ दशक बाद भी हमें बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पाई है। पुराने राजधानी मार्ग और कानपुर-लखनऊ हाईवे के बीच पीतांबर नगर मोहल्ला है।...