उन्नाव, मई 10 -- पुरानी बाजार में जिम्मेदारों की लापरवाही से यहां की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। न तो पेयजल व्यवस्था है और न ही सफाई के समुचित इंतजाम। ऐसे में बाशिंदो को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि पालिका प्रशासन बीते सालों की अपेक्षा व्यवस्थाएं बेहतर होने का दावा करता है, लेकिन धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलट है। जगह-जगह खस्ताहाल सड़कें विकास कार्यों के दावों की पोल खोलते हैं। जर्जर मार्गों पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने नजरें फेर रखी हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि टूटी सड़कें और गंदगी यहां के विकास की कहानी बता रही हैं। पुरानी बाजार के बाशिंदे अनगिनत समस्याओं से परेशान हैं। कई बार अधिकारियों से व्यवस्थाओं में सुधार करने की गुहार लगा चुके हैं। इसके अ...