उन्नाव, मई 4 -- लोग लंबे समय से गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यह इलाका कल्याणी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन, यहां टूटी सड़कें, नालियों और रास्तों पर भरा पानी मोहल्ले की दुर्दशा बयां कर रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। सभी ने एकसुर में कहा कि वीआईपी एरिया से जुड़े होने के बावजूद वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अकाल है। सफाई कर्मियों की मनमानी भारी पड़ रही है। मंदिर का तालाब कूडा डंपिंग स्थल बन चुका है। इसमें कब्जेदारी भी बढ़ रही है। तालाब का अस्तित्व अधिकारियों की लापरवाही से खतरे में है। चंद कदम पर जिलाधिकारी सहित बड़े अधिकारियों के कार्यालय हैं। इसके बावजूद हमारी समस्याओं पर कोई गौर नहीं कर रहा है। इस वार्ड का नाम यहां के प्राचीन शक्तिपीठ कल्याणी मंदिर पर पड़ा। यह मंदिर जनपद ही नहीं आसपास के...