उन्नाव, अप्रैल 25 -- शहर के वार्ड नंबर सात में समस्याओं का अंबार है। खस्ताहाल सड़कें, टूटी नालियां और प्लाटों में भरा दूषित पानी लोगों को बीमार कर रहा है। कर्मचारी ढंग से सफाई नहीं करते हैं। इससे कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। पुरानी बस्ती और रायबरेली मुख्य मार्ग के किनारे सड़कों का जाल बिछा है। अमृत योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए इन मार्गों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि शहर का प्रमुख रिहायशी इलाका होने के बावजूद सड़क, पेयजल और स्वच्छता का अभाव है। कई बार जिम्मेदारों को पत्र भेजकर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की अपील की जा चुकी है। इसके बावजूद व्यवस्थाएं अब तक नहीं सुधर सकी हैं। विकास की बात की जाए तो यहां अन्य वार्डों की अपेक्षा काफी कम काम हुआ है। छ...