उन्नाव, मई 30 -- कैसरगंज में डेरियन टोला के बाशिंदे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में हैं। मोहल्ले की मुख्य सड़क से लेकर ज्यादातर गलियां अतिक्रमण का शिकार हैं। कचरे से भरी नालियों का पानी सड़क में भर जाता है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर सफाई कर्मियों की कार्यशैली को आईना दिखा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में बताया कि अतिक्रमण और जाम के कारण शहर पहुंचने में काफी समय लग जाता है। लोगों ने टूटी सड़कें, क्षतिग्रस्त वाटर लाइन और गंदगी जैसी समस्याओं से निदान के लिए पालिका से मांग की है। बड़े चौराहे से दो किलोमीटर की दूरी पर बसा कैसरगंज का डेरियन टोला शहर की पुरानी बस्तियों में से एक है। दो दशक पहले तक जिले के अनाज का भाव यहीं से तय होता था। यहां रहने वाले लोग गल्ला, किराना समेत अन्य कारोबार स...