उन्नाव, मई 3 -- यहां के बाशिंदे पालिका की कार्यशैली से परेशान हैं। 18 हजार से अधिक आबादी वाले इस वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी महज दर्जन भर कर्मियों के भरोसे है। टूटी नालियां, गड्ढायुक्त सड़कें, स्ट्रीट लाइटों के बिना लगे विद्युत पोल यहां की पहचान बन चुके हैं। मुख्य मार्ग पर अवैध सब्जी मंडी और रेलवे क्रासिंग के निकट लगने वाला जाम नासूर से कम नहीं है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। सभी ने एकसुर में कहा कि कई तरह का टैक्स वसूलने वाली पालिका वार्ड को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पा रही है। अधिकारी गंभीरता से बनुयादी सुविधाएं दिलाने का प्रयास करें तो काफी हद तक यहां की समस्याओं से निदान मिल सकता है। शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस के पीछे का क्षेत्र लोकइया खेड़ा है। छोटे चौराहे से निकली मुख्य सड़क इसी वार्ड से होकर...