उन्नाव, अगस्त 2 -- कृष्णानगर मोहल्ले की धोबिन गली के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लटकते बिजली के जर्जर तार हादसों को दावत दे रहे हैं। सफाई कर्मियों की लापरवाही सभी पर भारी पड़ रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि पूरे मोहल्ले के लोग अव्यवस्थाओं से घिरे हैं। मुख्य रोड से मोहल्ले तक आने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील है। इससे आवागमन में समस्या होती है। मोहल्ले के खाली प्लॉट कूड़ा डंपिंग यार्ड की जगह ले चुके हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि सुविधाओं के नाम पर टैक्स वसूलने वाली नगर पालिका हमारी समस्याओं का निदान करे। नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में आने वाले कृष्णानगर मोहल्ले की धोबिन गली के लोग गंदगी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं। पुराने राजधानी मार्ग से चंद कदम की दूरी पर स्थित ...