उन्नाव, जुलाई 31 -- पालिका कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित दुपरापुर धोबिन बस्ती के लोग कई समस्याओं से घिरे हैं। लटकते तार बदहाल बिजली व्यवस्था की दास्तां बयां कर रहे हैं। यहां हर मौसम में पेयजल का संकट रहता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि सफाई कर्मियों की मनमानी से पूरा मोहल्ला परेशान है। कूड़ा गाड़ी न आने से लोग खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने को मजबूर हैं। फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। लोगों ने एकसुर में कहा कि गंदगी का अंबार और लटकते तारों से हम लोगों की जिंदगी खतरे में है। शहर में आईबीपी चौराहे से थोड़ा अंदर जाने पर दुपरापुर धोबिन बस्ती है। यह मोहल्ला पालिका कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर है। मोहल्ले से जुड़े मुख्य मार्ग के दोनो...