उन्नाव, जुलाई 17 -- ककरहा बाग मोहल्ले के बाशिंदे पिछले 20 साल से विकास के इंतजार में हैं। गंदगी से भरी टूटी नालियां सफाई कर्मियों की पोल खोल रही हैं। सड़कों पर भरा नालियों का पानी लोगों के आवागमन में मुश्किलें पैदा कर रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सफाई कर्मी नालियों को साफ करने में आनाकानी करते हैं। पानी की टूटी वाटर लाइनें गंदगी और जलभराव को बढ़ावा दे रही हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि विकास के दावे कर चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को यहां के लोगों की समस्याएं सुलझाने पर गंभीरता दिखानी चाहिए। बड़े चौराहे से सटे ककरहा बाग में 100 से अधिक मकानों में करीब छह सौ लोग निवास करते हैं। यह मोहल्ला मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में से एक है। यहां रजा...