उन्नाव, जुलाई 3 -- छोटे चौराहे से सटी पंजाबी कॉलोनी के लोग गंदगी से परेशान हैं। मोहल्ले में फैली गंदगी सफाई कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। नालियां चोक होने से लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मोहल्ले के पीछे से गुजरे नाले की सफाई न होने से लोगों के घरों में पानी भर जाता है। सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण कॉलोनी में बने मंदिर तक जलभराव की समस्या है। इस कारण लोग पूजा-पाठ तक नहीं कर पाते हैं। सभी ने एकसुर में कहा कि जनप्रतिनिधि मोहल्ले की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाएं तो काफी हद तक स्थिति सुधर जाएगी। छोटे चौराहे से सटी पंजाबी कॉलोनी में मुख्य आबादी सिख समाज की है। इसमें 40 से अधिक मकान बने हैं, जिनमें दो सौ से अधिक लोग रहते हैं।...