उन्नाव, जुलाई 7 -- अकरमपुर इलाके के सामने बसी शांति नगर नई बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मोहल्ले की ज्यादातर गलियां अब तक कच्ची हैं। बारिश में जलभराव के कारण पूरा मोहल्ला 'टापू में तब्दील हो जाता है। नालियां न होने से लोग घरों के बाहर पानी बहाने को मजबूर हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां कभी भी सफाई कर्मी नहीं आते हैं। कूड़ा गाड़ी, डस्टबिन सहित अन्य व्यवस्थाएं नदारद हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि पालिका हमें भी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए। उन्नाव-शुक्लागंज पुराने राजधानी मार्ग पर अकरमपुर इलाके के सामने शांति नगर नई बस्ती बसी है। यहां तीन सौ से अधिक घरों में करीब एक हजार की आबादी निवास करती है। मोहल्ले को जाने वाला मुख्य मार्ग अभी एक सप्ताह पहले ही बना है। आपके अपने ...