उन्नाव, जून 24 -- पॉश इलाका सिविल लाइंस पश्चिम खेड़ा मोहल्ले के लोग समस्याओं के बीच रहने को मजबूर हैं। यहां की संकरी गलियों में गंदगी की भरमार है। सिल्ट से भरी नालियों का पानी सड़कों और घरों में भरा है। गड्ढायुक्त सड़कें दुश्वारियां बढ़ाने के लिए काफी हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान बताया कि मोहल्ले से गुजरे नाले की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इससे नालियों का पानी लोगों के घरों में भरता है। पिछले डेढ़ दशक से मोहल्ले में विकास कार्य न होने से लोग दिक्कतों से घिरे हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि सिर्फ सरकारी अभिलेखों में ही हम पॉश इलाके में रहते हैं, पालिका धरातल पर भी हमें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गंभीरता दिखाए। सिविल लाइंस का पश्चिम खेड़ा इस इलाके के सबसे पुराने मोहल्लों में से एक है। यहां आज भी क...