उन्नाव, जुलाई 8 -- पंजाबी कॉलोनी के बगल में बसा मोहल्ला कुरियाना के नाम से जाना जाता है। 240 घरों को जोड़ने वाले इस मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। कूड़े के ढेर पर मवेशी लोटते नजर आते हैं। मुख्य सड़क ही टूटी पड़ी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान यहां के बाशिंदों ने जिम्मेदारों को खूब खरी-खोटी सुनाई। नगर परिषद, बिजली, डूडा के अफसरों कों आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गंदगी के ढेर के कारण दुर्गंध और मच्छरों की भरमार है। एबी नगर के निकट कुरियाना मोहल्ला शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाए है। छोटे चौराहे से एंट्री करने पर इस मोहल्ले की गलियां एबी नगर को जोड़ती हैं। डीएसएन के अलावा मुख्य मार्ग पर भी इस मोहल्ले से होकर जा सकते हैं। गृहस्वामी कई दशकों से अपना टैक्स अदा कर रहे हैं पर जरूरी सुविधाओं से वंचित...