उन्नाव, जुलाई 5 -- शहर का कॉलेज रोड मोहल्ला अभी भी विकास से अछूता है। जर्जर और गड्ढायुक्त मार्ग विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं। टूटी नालियों के ऊपर से बहता पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मोहल्ले में आने वाले सफाई कर्मियों की लापरवाही से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। कूड़ा गाड़ी मुख्य सड़क से ही वापस हो जाती है। इसके अलावा खराब सड़कें, जाम और बिजली कटौती की समस्याओं से जूझने को लोग मजबूर हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि समस्याएं दूर कर हमें शहरी होने का अहसास कराएं। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग छोटे चौराहे से सटे कॉलेज रोड मोहल्ले का नाम डीएसएन कॉलेज के नाम पर पड़ा। यह मोहल्ला सबसे पुरानी बस्तियों में एक माना ज...