उन्नाव, मई 22 -- मुख्य बाजार से सटे जगन्नाथगंज के लोग लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड में बना पार्क कूड़ा डंपिंग यार्ड बन चुका है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने समस्याएं जानीं तो लोगों ने पालिका की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि मोहल्लों से डस्टबिन गायब हैं। कूड़ा गाड़ी न आने से लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक रहे हैं। सफाई कर्मियों की मनमानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। पीने की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। घरों में गंदा पानी आता है। सभी ने एकसुर में कहा कि नाले- नालियों की सफाई कराई जाए तो काफी हद तक सहूलित मिल जाएगी। शहर के बड़े और छोटे चौराहे के बीच जगन्नाथगंज स्थित है। शहर का यह इलाका काफी पुराना है। इस वार्ड में बड़े चौराहे की मुख्य बाजार का भी काफी हिस्सा आता है। कई स्कूल, कोचिंग, बैंक, क्लीनिक औ...