उन्नाव, अप्रैल 27 -- शहर के बीचोंबीच बसा वार्ड नंबर आठ अनगिनत समस्याओं से जूझ रहा है। यह हाल तब है, जब वार्ड में कई माननीयों का निवास है। जलभराव, टूटी नालियां, सड़क, पेयजल, सफाई की व्यवस्थाएं धड़ाम हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी से लोग परेशान हैं। पालिका प्रशासन बीते सालों की अपेक्षा व्यवस्थाएं बेहतर होने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत धरातल से कोसों दूर है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान यहां के बाशिंदों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि नगर पालिका कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित वार्ड की हालत दिनोंदिन बदतर होती चली जा रही है। अधिकारियों को वार्ड की बेहतरी के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि राहत मिल सके। कृष्णा नगर, बाबूगंज के बाशिंदे एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को समस्याओं ...