उन्नाव, मई 21 -- शहर में के कुछ इलाकों की गिनती पॉश एरिया में की जाती है। इन्हीं में एक आवास विकास का बी ब्लॉक है। लेकिन, मौजूदा समय यहां रहने वाले लोगों के सामने अनेक समस्याएं हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि यहां पूरे वार्ड की सीवरेज लाइन ध्वस्त पड़ी है। लिहाजा, लोगों के घरों में गंदा पानी जमा रहता है। पांच मिनट की बारिश में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। पीने के पानी की पाइपलाइन डैमेज होने के कारण घरों में बदबूदार पानी आ रहा है। प्रदूषित पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि पूरी लाइन की सफाई कराकर डैमेज सीवरेज लाइन को दुरुस्त कराया जाए। आवास विकास मुख्यत: तीन ब्लॉकों में बंटा है। आवास विकास ने 80 के दशक में यहां सोसाइटी विकसित की थी। लोगों ने पॉश इलाके में रहने के ...