उन्नाव, मई 2 -- कासिम नगर में लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। लटकते तार, टूटी सड़कें, गंदा और खारा पानी लोगों के जीवन में संकट बना है। टूटी सड़कें हर वक्त सफर में 'दर्द दे रही हैं तो लटकते तार रोजाना जान जोखिम में होने का अहसास करा रहे हैं। हैंडपंप और सबमर्सिबल से निकलने वाले गंदे और खारे पानी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के निवासियों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि हमारे वार्ड में कई समस्याएं हैं। आपको क्या-क्या गिनाएं कासिम नगर में 10 हजार से अधिक आबादी है। इसमें आंशिक रूप से पीतांबर नगर, जबकि पीताम्बर नगर-2, इब्राहिम बाग, कासिम नगर पूरी तरह से वार्ड में शामिल हैं। यहां तमाम तरह की मुश्किलें हैं। मुख्य मार्ग से निकलने वाले नाले से जलनिकासी नहीं होती है बल्कि उल्टा इसका प...