उन्नाव, अप्रैल 20 -- बंधूहार, सिविल लाइंस, ओमनगर, कब्बाखेड़ा आंशिक, पूरन नगर, दरियाई और रमईखेड़ा के लोग अनेक सुविधाओं से जूझ रहे हैं। कई मोहल्लों में न तो स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है और न ही आवागमन के लिए सड़के हैं। चोक सीवर, बंद नालियां, गंदगी के अलावा दिखावे के लिए लगीं स्ट्रीट लाइटें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के निवासियों ने अपनी पीड़ा बताई। सभी ने एकसुर में कहा कि यह वार्ड नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार है। वीआईपी इलाके से जुड़े मोहल्ले में रिकॉर्ड तोड़ विकास के दावे भले ही पालिका प्रशासन करे, लेकिन धरातल पर असलियत कोसों दूर है। यहां फैली अव्यवस्थाएं लोगों को दर्द दे रही हैं। मोहल्ले के विकास और संजय बताते हैं कि बंधूहार वार्ड सिविल लाइंस क्षेत्र से जुड़ा होने से वीआईपी श्...