उन्नाव, जून 9 -- नगर पालिका को सभी तरह के टैक्स देने के बावजूद सकील नगर के लोग पिछले एक दशक से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मोहल्ले में पक्की सड़क न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। कच्चे रास्तों में भरा गंदा पानी संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। आबादी के बीच खाली प्लॉट कूड़ा डंपिंग बन चुके हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में बताया कि एक दशक से अधिक समय पहले यहां आबादी बसना शुरू हुई थी। हाउस और वाटर टैक्स देने के बाद भी मोहल्ले का विकास नहीं हो पाया। दुश्वारियों के बीच यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यदि पालिका विकास के प्रति थोड़ी भी गंभीरता दिखाए तो काफी हद तक समस्याएं खत्म हो सकती हैं। तालिब सराय से सटी सकील नगर बस्ती करीब एक दशक पहले बनी थी। प्रापर्टी डीलरों ने यहां लोगो...