उन्नाव, सितम्बर 13 -- जिला अस्पताल रोड अव्यवस्थाओं से घिरा है। गदनखेड़ा चौराहे से जिला अस्पताल रोड के दोनों ओर अतिक्रमण का बोलबाला है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से अस्पताल रोड के किनारे रहने वाले लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान बताया कि आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम लगता है। सड़क की नियमित सफाई न होने से धूल का गुबार भी राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ रहा है। लोगों ने एकसुर में कहा कि सुविधाओं के नाम पर टैक्स वसूलने वाली पालिका मुख्य सड़क के आसपास भी काम कराए। गदनखेड़ा चौराहे से जिला अस्पताल के बीच दो किलोमीटर से अधिक की दूरी है। इस मार्ग के दोनों ओर व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। इन भवनों में लोग निवास भी करते हैं। मार्ग पर मुख्यत: ग्रेनाइट और टाइल्स की दुकानें हैं। इसके अलाव...