इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- 0 मेरी कालोनी से अच्छी सुविधा तो कांशीराम कालोनी में हैं 0 शहर की वृंदावन कॉलोनी में न तो पक्की सड़कें हैं और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था है। साफ सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल है। इन समस्याओं के बीच यहां के लोग जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे हैं। हमारी कॉलोनी तो सिर्फ नाम की है यहां के पास में बनी कांशीराम कॉलोनी की स्थिति हमसे काफी बेहतर है। महंगे प्लॉट लेकर मकान बनवाने से कोई फायदा नहीं है। समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान से समस्याओं को साझा करते हुए उससे जुड़े समाधान भी बताए। ................................................. शहर की वृंदावन कॉलोनी का नाम सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे यह कोई पॉश कॉलोनी होगी लेकिन ऐसा नही है। यहंा के रहने वाले लोग सड़क पानी और सफाई जैसी मूलभू...