इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- 0 नाला उफनाता है नहीं होती सफाई, कैसे रहें हम 0 नाला की सफाई न होने से चौकी शमशेरी के बाशिंदों को बरसात के दिनों में गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। स्थिति यह है कि मोहल्ले में चारों तरफ नाले के आसपास गंदगी का अंबार लगा है। बाशिंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों ने यहां पर नाला सफाई की मांग की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। शहर का मोहल्ला चौकी शमशेरी वार्ड साबितगंज व पथवरिया दोनों के बीच में फंसा हुआ है। पिछले कई सालों से यहां पालिका ने नाले की सफाई और मरम्मत नहीं कराई जिसके चलते चौकी शमशेरी क्षेत्र में कई जगह नाले की रिटेनिंग वॉल तक टूट चुकी है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार से अपनी समस्याएं साझा करते हुए चौकी शमशेरी के बाशिंदो ने उससे जुड़े समाधान भी बताए। ---...