इटावा औरैया, फरवरी 21 -- शहर के मुख्य बाजारों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है। बाजार आने वाले व्यापारी और ग्राहक मजबूरी में सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। ट्रैफिक पुलिस दुकान के बाहर खड़े वाहनों का चालान कर देती है। इससे उन्हें आर्थिक चोट भी लगती है। व्यापारी अश्वनी जाटव कहते हैं कि बाजार में पार्किंग को लेकर नपा के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। व्यापारी अशोक जाटव कहते हैं कि बाजारों में सुलभ शौचालय न होने से दुर्गंध भी फैली रहती है। सरकार को हम टैक्स दे रहे हैं। उसके बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग ने भी बाजार की चाल बिगाड़ दी है। दुकानों में भरपूर स्टॉक है, लेकिन बाजार में पहले के मुकाबले उतने ग्राहक दिखाई...