इटावा औरैया, फरवरी 28 -- इटावा में बुनकरों की करीब 50 हजार की आबादी है,वर्तमान में 14 मोहल्लों के सिर्फ 3500 बुनकर इस काम को कर रहे हैं। इनमें रंगाई, तानाबाना कार्य करने वाले शामिल हैं। कई माह से बुनकर बिजली विभाग की वजह से तंगहाल हैं। दरअसल, यूपी पावर कॉरपोरेशन ने उनके लिए बिजली का फिक्स चार्ज 472 रुपये तय किया है। जबकि पहले 65 रुपये ही लिए जाते थे। साथ ही हर बुनकर को हथकरघा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य कर दिया है। ऊपर से सूत की महंगाई : बुनकर मो. नासिर कहते है सच तो यह है कि इन मुश्किलों और महंगाई ने खुशियों की चादर को कुतर डाला है। सब्सिडी समायोजन में विभाग कोताही करता: शारिक अंसारी ने बताया सरकार ने सब्सिडी देना शुरू किया लेकिन समायोजन में विभाग कोताही करने लगा। बिजली बिल की राशि बढ़ने पर मुनाफा बहुत कम हो गया। कई बुनकरों ने ...