इटावा औरैया, फरवरी 18 -- मिट्टी के बर्तन बनाकर आजीविका चलाने वाले कुंभकार गुणवत्ता वाली मिट्टी न मिलने से वह पहले ही परेशान हैं ऐसे में महंगी बिजली के चलते वह चॉक चलाने से पहले कई बार सोचते हैं। सृजन का ज्ञान रखने वाले शहर के मोहल्ला मकसूदपुरा के कुम्हारों ने उनकी समस्याएं कैसे हल की जा सकती हैं पर भी आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से खुलकर बातचीत की। विमला देवी कहती हैं कि घर के कामकाज से समय मिलने पर वे चॉक चलाती हैं, दीयों- पुरवों या अन्य कृतियों में रंग भरती हैं। तीन प्रमुख समस्याएं हैं जिससे हर कुम्हार परिवार बेहद परेशान हैं। दीये, बर्तन आदि बनाने के लिए गुणवत्ता वाली मिट्टी का न मिलना और महंगी बिजली और शहर में प्रशासन की ओर से कुम्हारों का बाजार तय न होना। कुम्हार शिवकुमार ने बताया कि 50 साल से मिट्टी के दीपक बनाने का काम कर रहे हैं। ...