इटावा औरैया, फरवरी 27 -- इटावा शहर के सराफा कारोबारी आकाश दीप जैन ने कहा कि मिडवे पार्किंग पर रोक न लगने से मार्केट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सराफा मार्केट तक पहुंचने में ग्राहकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पहुंच भी जाएं तो फिर वाहन खड़ा करने की समस्या से दो चार होना पड़ता है। इस समस्या का मुख्य कारण बाजार में खड़े होने वाले हाथठेले और नो एंट्री में भी ऑटो व ई-रिक्शा का चलना है। कारोबारी हरीश बताते हैं कि अंग्रेजों के जमाने की सराफा मार्केट होम गंज और इसके आस-पास छोटी बड़ी करीब 400 सराफा की दुकानें हैं। इनमें 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है और भारी भरकम टैक्स भी दिया जाता है बावजूद इसके यहां कदम-कदम पर दुश्वारियां हैं। राजागंज रोड पर वन वे व्यवस्था लागू की जाए: कारोबारी रत्नेश वर्मा का कहना है कि राजागंज रोड भी वन वे होना चाहिए। ...