इटावा औरैया, फरवरी 17 -- बसे बड़े थोक व फुटकर होजरी बाजार रामगंज में खुलते ही जाम लगना शुरू हो जाता है। इसकी बड़ी वजह ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी है। चूंकि यह बाजार शहर के मुख्य तहसील चौराहे को जोड़ता है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग रामगंज बाजार की सड़क का इस्तेमाल करते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से मनोज अग्रवाल ने कहा कि बाजार की सड़क संकरी है। दीवाली के समय ही सिर्फ बाजार में वन-वे लागू हो जाता है। उसके बाद दोबारा पहली जैसी व्यवस्था हो जाती है। यदि पूरे साल ही वन-वे लागू रहे तो जाम की समस्या का काफी हद तक निदान हो जाएगा। व्यापारी राजेश अग्निहोत्री बोले कि ई- कॉमर्स कंपनियों का होजरी के बाजार पर 50 फीसदी से ज्यादा असर पड़ा है। सरकार ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों पर टैक्स की दरें नहीं बढ़ाएगी, एक्सचेंज पॉलिसी पर रोक नहीं लगेगी, त...