इटावा औरैया, फरवरी 22 -- रेल यूनियन इटावा शाखा के मंत्री दलेल सिंह यादव कहते हैं कि स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर रेलवे की मुहिम 'स्वच्छता ही मिशन है। खुद रेलवे की कॉलोनियों में यह चरितार्थ होते नहीं दिखती। रेल अफसर कर्मचारियों की कॉलोनियों की साफ-सफाई कराने के प्रति सजग नहीं हैं। कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर गंदगी फैली रहती है। नालियों की सफाई न होने से वह चोक हो गई हैं। गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भरता है। इससे सड़क भी टूट जाती है। संक्रामक रोग फैलते हैं। कर्मचारी राकेश शर्मा ने कहा कि कॉलोनी के आवासों में 268 आवास कंडम घोषित किए जा चुके हैं। कर्मचारी रेलवे की ओर से दिए गए घरों में न रहकर किराये के मकान में मजबूरी में रह रहे हैं। जो आवास अभी कंडम घोषित नहीं हैं उनकी हालत भी ठीक नहीं है। बारिश के समय इन आ...