इटावा औरैया, फरवरी 21 -- शहर के माध्यमिक कॉलेजों में संसाधनों की कमी से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षक रामऔतार बताते हैं कि समय के साथ फीस बढ़ोत्तरी न होने से हमारे विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों से काफी पीछे हैं। गैर सहायता प्राप्त विद्यालय भी सुविधाओं के नाम पर इनसे कोसों दूर हैं। बजट और बढ़ते संसाधनों की पूर्ति के लिए इन कॉलेजों के पास न तो अलग से कोई बजट है और न ही उनके पास फीस बढ़ाने का कोई अधिकार, सीबीएसई स्कूलों से टक्कर लेने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर डाल दी जाती है। एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज के शिक्षक कुश चतुर्वेदी बताते हैं हमारे कॉलेज से देश को हॉकी खिलाड़ी देवेश चौहान जैसी हस्ती मिली है कई अधिकारी यहां से पढ़कर देश सेवा कर रहे हैं। लेकिन अब पढ़ाई के संसाधन न होने से शिक्षकों का नाम खराब हो रहा है। एसडी इंटर कॉलेज के प्रधा...