इटावा औरैया, फरवरी 18 -- सुबह पांच - छह बजे से अपना दिन शुरू करने वाले शहर के व्यापारी फूलों के जल्द खराब हो जाने से खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि यदि शहर में कोल्डस्टोरेज बने तो फूलों की शेल्फ लाइफ बढ़ जाएगी। इससे फूलों के जल्द खराब होने का नुकसान नहीं सहना होगा। साथ ही उन्हें स्थाई दुकानें मिल जाएं तो बार-बार अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान होने वाले बड़े नुकसान से दो-चार न होना पड़े। व्यापारी हरीश सैनी कहते हैं कि शहर के नया चौराहे पर फूलों की नहीं भावनाओं की दुकानें हैं। पर यहां की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। शहर के फूल व्यापारियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के साथ अपनी पीड़ा को साझा किया। व्यापारी राकेश कुमार कहते है कि अस्थाई बाजार होने से व्यापारियों को रोजाना समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। सहालग के मौसम में जाम लगने पर नगर...