इटावा औरैया, फरवरी 28 -- तीन लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 40 पार्क हैं पर इनमें से सिर्फ पांच ही ठीक हैं। बाकि रखरखाव न होने से बदहाल हो चुके हैं। मॉर्निंग वॉकर्स का पसंदीदा माने जाने वाला मुख्यालय स्थित कंपनी गार्डन पार्क भी बदहाली के कगार पर है। इस पार्क में कुछ समय पहले बचपन खिलखिलाता था पर अब झूले टूटने से बच्चे वहां नहीं जाते। साफ-सफाई भी नहीं रहती। मॉर्निंग वॉकर्स के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है कि वह ताजा हवा लेने जाएं तो जाएं कहां। इटावा शहर में मात्र एक ही पार्क कंपनी गार्डन ऐसा है, जहां हरियाली के बीच लोगों को शुद्ध हवा मिल रही है। लेकिन अब इस पर भी ग्रहण लगने लगा है। कई किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचने वाले लोगों में नाराजगी है कि उनसे वाहन स्टैंड का किराया भी वसूला जाता है। सुबह की सैर पर इस फीस की फांस हटाने की मांग लगातार...