इटावा औरैया, फरवरी 16 -- ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए एनआरएलएम की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकारी योजनाएं चल रही हैं। महिलाओं को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। उनके परिवार की जरूरतों को वह स्वयं भी पूरा कर सकें। यहां तक कि अपना कारोबार स्थापित कर वे अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़कर आत्मनिर्भर बना सकें। सरोजनी ने बताया कि वे योजनाओं में प्रशिक्षण तो ले रही हैं लेकिन, जब वे बाजार में जा रही हैं तो उनको समस्याएं आ रही हैं। उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम कर दिया, वे अब दूसरों के आगे हाथ फैलाने के लिए विवश नहीं होंगीं लेकिन अगर सरकार उनकी मूलभूत समस्याओं को हल करा दे तो जीवन में परिवर्तन और तेजी से आ सकता है। प्रिया ने बताया कि जब वे अपने कच्चे माल को लेने के लिए बाज...