आरा, सितम्बर 25 -- प्रस्तुति : प्रशांत कुमार/विनीत पांडेय -जीएसटी का नये स्लैब आने से कॉस्मेटिक सामानों के दामों में हुई कमी के बाद खुशी जाहिर करतीं महिलाएं। इंट्रो : जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव की स्थानीय व्यापारी सराहना कर रहे हैं, लेकिन अपने लिए कुछ राहत की उम्मीद भी सरकार से कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम को लेकर परेशानी हो रही है। उनका क्रेडिट अक्सर जीएसटीआर-2 बी में नहीं दिखता, जबकि उन्होंने अपने विक्रेता से टैक्स भरवाया होता है। ऐसे मामलों में राहत की पहल होनी चाहिए। छोटे दुकानदारों को रिटर्न दाखिल करने में काफी दिक्कतें आती हैं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर हेल्पडेस्क और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना चाहिए। जीएसटी के नए स्लैब से लोगों को सस्ता सामान तो मिलेगा, लेकिन अभी और सुधार की जरूरत है। क्रेडिट ...