पटना, फरवरी 21 -- भोजपुर जिले में गंगा, सोन जैसी बड़ी नदियां हैं। सीमा पर बिंदगांवा में संगम है, जहां तीनों नदियां जीवित हैं। बावजूद यहां नदियों में नाव चलाने वाले नाविकों की जिंदगी मुश्किलों से घिरी है। नाविकों की ओर से प्रशासन से लाइसेंस की मांग की जाती रही है पर यह नहीं मिलता। यहांं पर्यटन को कम बढ़ावा मिल रहा है। नाविक सरकार से उचित रोजगार की मांग कर रहे हैं। इनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल की जरूरत है ताकि वे परेशानियों से उबड़ सकें। भोजपुर में गंगा और सोन नदियों में नाव चलाने वाले नाविकों की जिंदगी पानी पर टिकी है। अब वही पानी इनकी रोजी-रोटी लेने पर तुला है। प्रशासन से लाइसेंस की मांग हो या नदियों में गाद जमने का सवाल, घाटों की गंदगी हो या खुले में शौच की समस्या-हर मुश्किल उनके जीने के हक को चुनौती देती है। नाविक चाहते हैं कि सर...