आजमगढ़, फरवरी 21 -- सिधारी स्थित आयुक्त कार्यालय में मंडल के तीनों जिलों- आजमगढ़, मऊ और बलिया के वादकारियों के साथ अधिवक्ता भी पहुंचते हैं। घंटों सफर के बाद मुकदमों की पैरवी का अलग से तनाव रहता है। सेंट्रल बार के अधिवक्ता आयुक्त कार्यालय में पेयजल और सफाई व्यवस्था में सुधार चाहते हैं। हाईवे की तरफ बना और मुद्दत से बंद गेट खुलना चाहिए। अधिवक्ता जन सुनवाई के स्तर में भी सुधार चाहते हैं। वे अपर आयुक्त के दो खाली पदों पर जल्द नियुक्ति चाहते हैं ताकि मुकदमों के निस्तारण में विलंब न हो। एक नजरः 1000 से ज्यादा वादकारी रोज आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों से आते हैं 1994 में कमिश्नर कार्यालय का गठन हुआ, पांच वर्षों तक कलक्ट्रेट से हुआ संचालन 060 से ज्यादा अधिवक्ता मंडलायुक्त कोर्ट में करते हैं मुकदमों की पैरवी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में 'हिन्द...