आजमगढ़, मार्च 11 -- मुख्य चौक के ठीक बगल में स्थित गोला सब्जी मंडी सुबह से शाम तक गुलजार रहती है। करीब 60 वर्ष पहले हुए निर्माण के बाद से सब्जियों के लिए इस मंडी पर ही शहर के लोग निर्भर हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस सब्जी मंडी में मुसीबतों का मकड़जाल है। प्रकाश और साफ सफाई की समस्या है। रात होते ही सब्जी मंडी अंधेरे में डूब जाती है। दोनों तरफ से खुला होने के कारण मंडी में जानवर भी पहुंच जाते हैं। पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता है। गोला सब्जी मंडी में 'हिन्दुस्तान से बातचीत में सब्जी कारोबारी अनिल सोनकर ने बताया कि 70 साल से अधिक समय से यहां सब्जी मंडी संचालित हो रही है। इसके बाद भी यहां समस्याओं का अंबा है। सफाई को लेकर कई दिक्कते हैं। सुबह दुकानदार आकर खुद सफाई करते हैं। मंडी के उत्तरी गेट पर र...