आजमगढ़, अप्रैल 11 -- शहर के नरौली तिराहे से हरबंशपुर तक सड़क की दोनों पटरियों के किनारे 500 से अधिक आटो पार्ट्स की दुकानें हैं। इनमें कई दुकानें चार और दो पहिया वाहनों के मेंटेनेंस और उनकी साज-सज्जा से संबंधित हैं। बलिया मऊ से लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जाने वाल राजमार्ग के किनारे इस इलाके में दुकानदारों को नगरपालिका की बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं हैं। स्ट्रीट लाइटें तो लगाई गई हैं, लेकिन शाम को एक भी नहीं जलती हैं। हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना है, लेकिन शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। पार्किंग बड़ी समस्या है और साफ-सफाई भी नहीं होती। नरौली मार्केंट में 'हिन्दुस्तान से बातचीत में बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में कार, बाइक एसेसरीज और स्पेयर पार्ट्स के बाजार को तगड़ा झटका लगा। अभी तक यह बाजार उससे उबर नहीं पाया है। मार्...