आजमगढ़, फरवरी 25 -- शहर के मुख्य चौक से मातबरगंज रोड पर भीड़ के बीच फुटवियर कारोबारियों का अपना बाजार है। एक निश्चित दूरी में आमने-सामने कई दुकानें हैं। पुराने भवनों के नीचे चमचमाती दुकानें देख लोग अंदाजा लगाने लगते हैं कि यह शहर का पॉश एरिया है। अगले ही पल जगह-जगह कूड़ा देखकर भ्रम टूट जाता है। पास में ही सब्जी मार्केट होने की वजह से सड़क पर दिनभर कूड़ा-कचरा पसरा रहता है। करोबारी एरिया में जाम, बिजली के तारों का जाल और जर्जर पोल आफत बने हैं। इनसे मुक्ति की दरकार है। एक नजर 500000 रुपये से अधिक के फुटवियर की प्रतिदिन जिले में होती है बिक्री। इसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म से होने वाली बिक्री भी है शामिल 200 के आसपास फुटवियर दुकानें हैं शहर और सिधारी के विभिन्न इलाकों में। यहां ब्रांडेड के साथ लोकल फुटवियर की होती है बिक्री 50 से ज्यादा फुटवियर दु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.