आगरा, अगस्त 19 -- प्रेरणा, अनुशासन, मेहनत, लगन और सपनों को सच करने का संकल्प। सालों की मेहनत। हर बार खुद को खुद से ही बेहतर साबित करने की जिद। हर परीक्षा में आने वाले उतार-चढ़ाव और फिर खुद को निखारने का प्रयास। फिर उस पल का आना जब अपने साथ पढ़ रहे सैकड़ों, हजारों छात्रों को पीछे छोड़ देना। सफलता के शिखर को छूना और फिर दीक्षा समारोह में स्वर्णिम आभा तक पहुंचना। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में मेधाओं का सम्मान होगा। विवि के दीक्षांत में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों पदक प्राप्त करने से पूर्व छात्रों ने अपने सपनों, उम्मीदों, दीक्षांत तक के सफर, मुश्किलों और संघर्ष को साझा किया। साथ ही अभी पढ़ाई कर रहे छात्रों को दीक्षांत तक के सफर को तय कराने का रास्ता भी दिखाया। देश की मुश्किलों की बात की, तो समाधान का माध्यम बनने का भी स...