आगरा, मई 8 -- सैंया का पुराना बाजार आगरा ग्वालियर हाइवे से अधिक दूर नहीं है। ब्लाक मुख्यालय होने के कारण कारण आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। खेरागढ़ तहसील का महत्वपूर्ण बाजार होने के बाद भी यहां समस्याओं का अंबार है। यहां दुकानदार गंदगी से परेशान हैं। बाजार में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों के कारीगर सुरक्षा चाहते हैं। ग्राम पंचायत की ओर से महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। व्यापारी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। सैंया कस्बे का बाजार काफी पुराना है। कहने को तो यह बाजार आगरा -ग्वालियर नेशनल हाइवे के पास ही है, लेकिन समस्या मुक्त नहीं है। हाइवे के पास होने का बाजार को अधिक लाभ नहीं मिल रहा है। इसके लिए यहां के दुकानदार अंडरपास की मांग ...