आगरा, सितम्बर 23 -- नवरात्र में हर शख्स देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में लीन होता है। महिला चिकित्सक भी देवी के नौ रूपों की तरह ही समाज की सेवा में जुटी रहती हैं। यह सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है। नवरात्र का हर दिन देवी के एक विशेष रूप को समर्पित होता है। ये देवियां शक्ति, करुणा, ज्ञान और साहस का प्रतीक हैं। ठीक इसी तरह, हमारी महिला डॉक्टर्स भी इन गुणों को अपने जीवन और कार्य में समाहित करती हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने बोले आगरा के तहत नवरात्र के पहले दिन उनकी शक्ति, साहस, तप की कहानी प्रस्तुत की है। नवरात्र का पावन पर्व, जो नारी शक्ति के नौ रूपों का प्रतीक है, हमारे समाज में महिला डॉक्टर्स के लिए भी एक विशेष महत्व रखता है। वे सिर्फ मरीजों का इलाज ही नहीं करतीं, बल्कि अपने कार्यों और जीवन से समाज को...