आगरा, जून 25 -- बाह तहसील क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर योग की गूंज सुनाई दे रही है। योग प्रशिक्षकों द्वारा जगह-जगह कैंप लगा कर लोगों को योग से जोड़ा जा रहा है। कई नए लोग भी इन शिविर से जुड़े हैं। इस बार के विश्व योग दिवस की थीम एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य है। सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन भी काफी दिन से जुटा है। करें योग, रहें निरोग... शब्द भी इन शिविर में चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है। चम्बल के खादर से यमुना के कछार तक योग दिवस मनाने की तैयारी है। शिविर के प्रतिभागियों का कहना है कि सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। बाह में शुक्रवार को हुए बोले आगरा संवाद में कहा गया कि स्कूलों और कालेजों में योग की कक्षाओं का संचालन अनिवार्य होना चाहिए। इससे देश की आने वाली पीढ़ी को योग की ...