आगरा, अप्रैल 20 -- फतेहाबाद। सरकार का ध्यान शौचालय निर्माण को लेकर है। लेकिन फतेहाबाद कस्बे में हालात ठीक इसके विपरीत हैं। यहां नगर पंचायत क्षेत्र में शौचालय शोपीस बने हैं। कस्बे के लोगों के काम नहीं आ रहे हैं। इनमें या तो ताले पड़े हैं या फिर गंदगी के अटे हैं। यानि कि इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कस्बे के बाजारों में भी सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय की जरूरत महसूस की जा रही है। वहां दुकानदार और ग्राहक परेशान होते हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में कस्बे के लोगों ने शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जोर-शोर से उठाई। फतेहाबाद नगर पंचायत में 14 वार्ड हैं। करीब चालीस हजार की आबादी है। इतनी बड़ी आबादी में नगर पंचायत के सिर्फ पांच सार्वजनिक शौचालय हैं। ये सार्वजनिक शौचालय वार्ड नंबर 7, वार्ड 12 , वार्ड 13 तथा वार्ड 11 में ब...