आगरा, अक्टूबर 30 -- एक अक्तूबर को देवोत्थान है। इसके बाद शादियां शुरू हो जाएंगी। शादी के घरों में खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों ने बाजार की राह पकड़ ली है। शहर के बाजार भी लहंगे, शेरवानी, सूट की सैकड़ों वैराइटियों से लैस हैं। एक महीने से पंचोत्सव पर बिकने वाले सामानों से हर बाजार गुलजार था। छठ पूजा ने बाजार की रफ्तार को बरकरार रखा। अब, सहालगों की शुरुआत से पहले शादी वाले परिवारों में खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार को आर्थिक मजबूती देने के लिए रोजाना हजारों ग्राहक बाजारों में पहुंच रहे हैं। वैवाहिक बंधन के सुनहरे पलों की शुभ यात्रा में लहंगे व शेरवानी बाजार की शान बढ़ा रहे हैं। शहर के सुभाष बाजार, सिंधी बाजार, शिवाजी मार्केट, शाहगंज बाजार, चर्च रोड, एमजी रोड, नौलक्खा, शहजादी मंडी बाजार की दुकानों पर खरीदारों का दबाव बढ़ गया है। सुबह से शाम तक ...