आगरा, मई 17 -- पिनाहट कस्बे में परशुराम शोभायात्रा भव्यता और धूमधाम से निकाली जाती है। यही कारण है कि शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए तहसील बाह क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग यहां पहुंचते हैं। यहां शोभायात्रा 19 मई को निकाली जाएगी। इसके लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। लेकिन शोभायात्रा मार्ग पर अभी बहुत अव्यवस्थाएं हैं। बिजली के जर्जर तार लटके हैं। इनसे हादसे हो सकते हैं। मार्ग में अतिक्रमण भी आयोजन समिति के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इधर आयोजन के दौरान सुरक्षा की भी दरकार है। भगवान परशुराम शोभा यात्रा माता श्री चामण देवी मंदिर के प्रांगण से शुरू होगी। कस्बा बाजार होते हुए चचिहा रोड स्थित समाधिया गार्डन पर पहुंचेगी। वहां शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा है। शोभा यात्रा को इस बार भव्य रूप देने पर कार्य चल रहा...