आगरा, अप्रैल 18 -- अकोला ब्लाक का प्राचीन जारुआ कटरा बाजार अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहा है। यहां समस्याओं का अंबार लगा है। जबकि इसके चलते दुकानदार यहां से पलायन कर आगरा शहर की ओर जा रहे हैं। गुरुवार को आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में यहां के दुकानदारों ने बताया कि इस बाजार से 50 से अधिक गांव जुड़े हैं। लेकिन बाजार में अव्यवस्थाएं हावी हैं। इसके चलते ग्राहक अन्य बाजारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जारूआ कटरा का बाजार अब बढ़ने के बजाय बिखरने लगा है। भले ही बाजार में डेढ़ सौ से अधिक दुकान हैं लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। दुकानदार राम भरोसे ही दुकानदारी कर रहे हैं। बाजार में शौचालय या मूत्रालय की कोई भी व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार परेशान रहते हैं। इधर गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं। लेकिन पीने के पानी के लिए कि...